नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट; चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

देहरादून। 31 दिसंबर की रात को नववर्ष के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।  शहर में भीड़भाड़, शोर शराब व हुड़दंड को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने शांति एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए नगर क्षेत्र में छह जोन व 11 सेक्टर बनाए हैं। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक होंगे तथा सेक्टर में प्रभारी अधिकारी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष होंगे। शहर में दो पालियों में बैरियर लगाए जाएंगे। दोपहर दो से रात 12 बजे और रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 45 बैरियर लगाए गए हैं। इन सभी बैरियर पर पुलिस देर रात तक तैनात रहेगी।

ड्यूटी प्वाइंटों पर 50 होमगार्ड तैनात

ड्यूटी प्वाइंटों पर शाम छह बजे से रात 12 बजे तक 50 होमगार्ड तैनात रहेंगे। क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ड्यूटी प्वाइंट पर नियुक्त किए गए पुलिस बल को उनकी ड्यूटी के संबंध में जानकारी देंगे। बैरियर से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग होगी। इसके अलावा सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में देर रात तक खुद ड्यूटी पर तैनात रहेंगे ताकि किसी थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाएं। संवेदनशील स्थलों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

19 जगहों पर चेकिंग बैरियर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रात छह बजे से रात 12 बजे तक जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्रधारा, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स चौक, मसूरी डायवर्जन, शिमला बाईपास, आशारोड़ी, कुठालगेट, बल्लुपुर चौक, साईं मंदिर पर बैरियर में पीएसी तैनात रहेगी। यहां एक दारोगा, दो सिपाही नियुक्त रहेंगे। इसके अलावा 19 जगहों पर चेकिंग बैरियर होंगे, जहां पर एक दारोगा व दो सिपाही नियुक्त होंगे थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में नववर्ष के अवसर पर दो-दो चीता मोबाइल, एक-एक दारोगा और एक-एक सिपाही नियुक्त कर होटल, बार, की निरंतर चेकिंग करेंगे।

होटल व बार समय से बंद करवाने के निर्देश

मसूरी में अधिक भीड़ होने के चलते सीओ मसूरी व प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह नियमानुसार समय से होटल व बार को बंद करवाएं। शराब पीकर वाहन चलाने व बाइक पर तीन व्यक्तियों के बैठने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं। घंटाघर, दिलाराम चौक, डायवर्जन, मंडी चौराहा पर एक-एक फायर टेंडर तैनात किया जाएगा। सीओ यातायात व निरीक्षक नगर क्षेत्र के सभी चौराहों व तिराहों पर देर रात तक तैनात रहेंगे। मुख्य मार्गों पर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चेकिंग होगी।

पिछला लेख अब कुमाऊं में 15 को होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली, जुटेंगे हजारों लोग
अगला लेख Uttarakhand Weather: शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड, इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook